Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

जर्जर होता जा रहा नपा का भवन, नहीं हो  रहा रखरखाव
मंदसौर जनसारंगी।

 नगर पालिका के नऐ आधुनिक भवन की छत की हालत अब दयनीय होने लगी है। नपा के समीप स्थित काम्पलेक्स की छत से प्लास्टर उखड़कर गिरने लगा है जिसके कारण कभी भी गंभीर हादसा होने की आशंका बन रहीं है। दरअसल 2002 में बने नपा कार्यालय भवन में मरम्मत नहीं होने से यह जर्जर हालत में पहुंच रहा है।
जिस नगर पालिका पर पूरे शहर के जर्जर भवनों को गिराने का जिम्मा है उसी नगर पालिका की छत रखरखाव के अभाव में जर्जर होती जा रहीं है। जबकी नगर पालिका के समीप नपा के ही काम्पलेक्स में कई दूकानदार है जिसके कारण कई लोगों की आवाजाही यहां रहती है ओर इसके ठीक उपर नगर पालिका के कार्यालय भी है जहां प्रतिदिन नगर पालिका के कर्मचारियों के अलावा शहरवासियों को अपने कामों के लिऐ जाना होता है बावजूद इसके भवन का रखरखाव नहीं हो पा रहा है।
साल 2002 में घंटाघर स्थित पूराने भवन से स्थानांतरित होकर नगर पालिका तलैया में बने अत्याधुनिक भवन में स्थानान्तरित किया गया था लेकिन इसके बाद से ही अब तक इस भवन का रखरखाव नहीं किया जा रहा हैं। जबकी इस परिसर के एक हिस्सेंमें काम्पलेक्स बना है जिसे नगर पालिका ने दूकाने नीलाम की थी।कई दूकाने काम्पलेक्स में बनी हुई है जहां प्रतिदिन ग्राहकों की आवाजाही  रहती  है इसके साथ ही काम्पलेक्स से होकर भी एक रास्ता नगर पालिका में प्रवेश होता है जिसके कारण नपा जाने वाले भी कई लोग इस रास्ते का प्रयोग करते है। बावजूद इसके जर्जर होती जा रहीं छत पर किसी का संज्ञान नहीं है। लगातार इसकी छत से प्लास्टर गिर रहा है। हालांकि यहां व्यापार करने वाले दुकानदार कई मर्तबा इसकी रिपेरिंग करा चूके है लेकिन सहीं रखरखाव के अभाव में प्लास्टर लगातार गिर रहा हैं। शनिवार को भी छत के प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा जमीन पर गिर गया। गनिमत यह थी उस समय वहां कोई भी नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
नगर पालिका काम्पलेक्स की छत से बनी तभी से अब तक कभी भी रिपेयरिंग नहीं हुई। पूरी छत टूट चूकी है। पहले भी कई मर्तबा प्लास्टर गिर चूका है जिससे भय बना रहता है। आज एक बार फिर प्लास्टर गिरा है ऐसे में नपा को तत्काल छत रिपेयर करवानी चाहिए।
अनुराग, व्यापारी नपा काम्पलेक्स

Chania