Saturday, April 27th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

शिकायत के बाद सायबर सेल ने धरदबोचा
मंदसौर जनसारंगी।
सौशल मीडिया डेटिंग एप (हिटवे) पर युवती की फर्जी आईडी बनाकर उसे ब्लेकमेल करने के मामलें में मंदसौर सायबर पुलिस ने रतलाम निवासी राहूल पिता प्रकाश सौलंकी को गिरफ्तार कर लिया। उस पर आईटी एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी ने पहले युवती की फर्जी आईडी बनाई, बाद में गंदे मैसेज भेज कर उसे ब्लेकमेल करने लगा। पिछले तीन महिनों से वह युवती को परेशान कर रहा था, शिकायत के बाद सायबर टीम ने उसे धरदबोचने की योजना बनाई ओर आखिर रतलाम से उसे पकड़ लिया। फर्जी आईडी बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में सायबर टीम की यह लगातार तीसरी बडी कार्यवाही है।
इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि राहुल पिता प्रकाश सोलंकी उम्र 32 वर्ष निवासी 03 राजेन्द्र नगर रतलाम पिछले करीब तीन महिने से मंदसौर की युवती को परेशान कर रहा था । इसकी युवती ने शहर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ चौधरी के संज्ञान में मामला आने के बाद उन्होंने सायबर टीम को निर्देश दिए ओर पुलिस ने आरोपी की पडताल करते हुए उसे राजेन्द्र नगर रतलाम से धरदबोच लिया। आरोपी पर पुलिस ने धारा 294, 354(डी) भादवि एवं 66, 67, 67(ए) आईटी एक्ट की धारा का इजाफा किया गया।
सायबर अपराध पर पुलिस की तीसरी कार्यवाहीं
लगातार बढ़ रहे सायबर अपराधों को रोकने में मंदसौर सायबर पुलिस की तीसरी बड़ी कार्यवाहीं है इससे पहले पुलिस ने मंदसौर जिले के मल्हारगढ की युवती को फेसबुक पर अश्लील मैसेज भेजने के मामलें तथा शहर कोतवाली क्षेत्र में रेंडो सोशल मीडिया डेटिंग ऐप पर फर्जी आईडी बनाकर ब्लैकमेल करने के मामलें का पर्दाफाश किया था। अब सौशल मीडिया एप हिटवे पर युवती को छबी धूमिल करने का मामला सामने आया है जिसे भी पुलिस ने सुलझा लिया है।
तकनीक का दुरूपयोग बन रहा परेशानी की वजह
 आज के तकनीकी युग में युवा वर्ग को तकनीक की सहायता से जहा कई सुविधायें मिली है वही इसी तकनीक के दुरूपयोग करने की वजह से खासकर युवा वर्ग भटक कर कई अपराध कर रहा है। वर्तमान परिवेश के  तकनीकी युग मे सायबर अपराधाें की बाढ सी आ गई है, एवं विगत कुछ वर्षो में सायबर संबंधी अपराधो में अप्रत्याशित वृध्दि हुई हैं, खासकर युवा वर्ग जो कि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है ।उन्ही मे से कुछ युवा रंजीशवश या अवैध लाभ कमाने के उद्देश्य से आपराधिक मार्ग अपनाकर सोशल मीडिया का गलत उपयोग कर फर्जी आई.डी बनाकर युवक,युवती की छवि धूमिल ,बदनाम करने का कार्य कर रहे है। जबकी तकनीक व्यक्ति की सुविधा के लिए होती है लेकिन इस तकनीक का दुरूपयोग परेशानी की वजह बन रहा है ऐसे में हर व्यक्ति को सावधान रहने की जरूरत है ताकी तकनीक का गलत उपयोग उसे परेशानी में ना डाले।

Chania