Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

चुनाव होते ही फिर बड़ा आंकडा, त्यौहार के समय सर्तक रहने की जरूरत
मंदसौर जनसारंगी।
पिछले एक महिने में कोरोना के आंकड़ों में जिस तरह से कमी आई है उससे लग रहा है कि लोगों के मन से कोरोना का डर खत्म हो गया है जबकि कोरोना अभी गया नहीं है। हालांकि पूरे चुनाव के दौरान 15 दिनों में केवलतीन मर्तबा ही कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 10 के आंकडे को पार कर चूकी है लेकिन 3  नवम्बर को मतदान होते ही 5 नवम्बर को कोरोना पॉजीटिव का आंकड़ा 21 आया है ऐसे में लोगों को सर्तक रहने की जरूरत है क्योंकि अगले सप्ताह दीपावली महापर्व है लेकिन बाजार में उमड़ रहीं भीड़ और उसमें भी बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों को देखकर लग रहा है कि शायद लोग अब भी जागरूक होने का तैयार नहीं है।
शनिवार से यातायात पुलिस ने भले ही शहर का यातायात रूट चार्ट लागु कर दिया। बड़े वाहनों को भीड-भाड वालें इलाकों में प्रवेश देना बंद कर दिया लेकिन बाजार में भीड़ बरकरार है और उसमें भी कोरोना की सावधानी बरतने वालों की संख्या ऊंगलियों पर गिने जाने जैसी है। अधिकांश लोग ना तो सौश्यल डिस्टैसिंग का पालन कर रहे है और ना ही मास्क लगाकर घूम रहे हैं। लापरवाहीं बरतने वालों  में वृध्द से लेकर महिला,पुरूष, युवा और यहां तक की बच्चें भी शामिल है। जबकी  विदेशों में कोरोना के मामलें लगातार बढ़ रहे है अधिकांश देश फिर से लॉक डाउन लागू कर चूके है।भारत में भी आने वाले दिनों में कोरोना बढ़ने की आशंका स्वास्थ्य विभाग जता रहा है। ऐसे में कोरोना का संकट अभी टला है। लेकिन लोगों की सावधानी खत्म हो गई है। क्योंकि चुनाव के दरम्यिान कोरोना के मरीजों में कमी आई थी। 21  अक्टूबर से 5 नवम्बर के बीच केवल 3 बार ही दस से ज्यादा मरीज मिले थे उसमें भी अधिकतम 15 ही मरीज थे लेकिन चुनाव का मतदान होने के दूसरे दिन ही कोरोना मरीजों की संख्या बड़कर 21 हो गई है। जबकि कोरोना की शुरूआत यानी लॉक डाउन से लेकर नवम्बर के पहले सप्ताह तक 43 हजार 898 लोगों की सैंपलिंग की गई इसमें 2076 पॉजीटिव पाए गए तथा 23 लोगों की मौत हो गई। अभी 53 एक्टिव केस है और 2 हजार लोग कोरोना को हराकर अपने घर जा चूके है। कोरोना मरीजों की संख्या कम होने के साथ ही प्रशासन ने भी चालानी कार्रवाई को बंद कर दिया जिसके चलते बाजार में भारी भीड़ उमडने के बाद भी लोग समझने को तैयार नहीं है। बिना मास्क लगाए घूम रहे लोग कोरोना को बुलावा दे रहे है। ऐसे में अब प्रशासन को कोरोना से बचने की सावधानी बरतने के लिए सख्ती जरूरी दिख रहीं है ताकी कुछ हद तक लोग कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरते।
डेंगू का खतरा भी बड़ रहा
बात करें डेंगू की तो इस बार यह भी मानने को तैयार नहीं है। आंकड़ो पर गौर करे तो जिले में जनवरी से 15 सितंबर तक मात्र 3 डेंगू के मरीज थे। पौने दो माह में 53 नए मरीज सामने आए हैं। इस तरह जिले में डेंगू के कुल मरीज 56 हो गए हैं। पिछले तीन साल का आंकड़ा देखें तो ये अब तक के सर्वाधिक मरीज हैं। इससे पहले 2018 में सबसे अधिक 32 मरीज सामने थे। इस साल नवंबर माह तक आंकड़ा 56 तक पहुंच गया। अभी भी डेढ़ माह बाकी है। ऐसे में आंकड़ा 100 पार जाने की संभावना जताई जा रही है। संक्रमण तेज होने पर कलेक्टर मनोज पुष्प ने विभागों की बैठक लेकर रोकथाम के निर्देश जारी किए।
चिकनगुनिया, मलेरिया नियंत्रण के लिए भी योजना
कलेक्टर मनोज पुष्प की अध्यक्षता में मलेरिया के साथ ही डेंगू एवं चिकनगुनिया के नियंत्रण के संबंध में सुशासन भवन स्थित सभाकक्ष में बैठक हुई। कलेःटर ने निर्देश दिए कि रोकथाम के लिए पूरे जिले में व्यापक रूप से अभियान चलाएं। जितने भी कर्मचारी इस अभियान में लगेंगे उनकी सतत मॉनिटरिंग की जाए तथा उसकी रिपोर्ट जल्द बनाकर प्रस्तुत करें। जिला मलेरिया अधिकारी करणसिंह भूरिया ने बताया कि डेंगू रोकथाम के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। निरंतर लार्वा सर्वे के साथ ही स्वास्थ्य सर्वे दवाई छिडक़ाव व फॉगिंग का काम चल रहा है। नपा स्वास्थ्य अधिकारी केजी उपाध्याय ने बताया कि मलेरिया व डेंगू रोकथाम के लिए टीमों का गठन कर दिया है। शुक्रवार को नपा कार्यालय में छिडक़ाव किया गया।

दिनांक    पॉजीटिव संख्या
5 नवम्बर     21
4 नवम्बर     02
3 नवम्बर    06
2 नवम्बर    02
1 नवम्बर    04
31 अक्टॅूबर    04
30 अक्टूबर    03
29 अक्टूबर    04
28 अक्टूबर    01
27 अक्टूबर    02
26 अक्टूबर    02
25 अक्टूबर    05
24 अक्टूबर    07
23 अक्टूबर    15
22 अक्टूबर    10
21 अक्टूबर    12
Chania