Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

मंदसौर /मनासा नसारंगी।
नकली होलोग्राम चिपके शराब की बरामदगी के मामले में नीमच जिले की मनासा पुलिस ने मंगलवार को मंदसौर जिले के बरखेड़ा जयसिंह गांव में दबिश दी। बताया जा रहा कि टीम यहां अवैध शराब मामले में मंदसौर के हिस्ट­ीशीटर लोकेंद्रसिंह पिता दातारसिंह की तलाश में आई थी लेकिन वह साथियों के संग भाग निकला। पुलिस को शंका है कि नकली होलोग्राम वाली शराब स्प्रिट से बनी होकर डुप्लीकेट कैटेगरी वाली है। इधर पुलिस ने 6 दिसंबर को जिस कार से 108 लीटर शराब बरामद की थी, उसके मालिक का रिकार्ड भी खंगाल लिया और दबिश का सिलसिला जारी है। वहीं आबकारी विभाग भी डुप्लीकेट शराब मामले में गंभीरता बरत रहा है क्योंकि बरामद क्वार्टर की पैकिंग भी असली क्वार्टर से मिलान नहीं खा रही थी अब दोनों टीमों को पूरी शंका है कि नकली शराब बनाने का गिरोह काम कर रहा है यही वजह है कि मंगलवार को दबिश दी गई।
जहरीली और अवैध शराब, भू माफियाओं, गुंडों के खिलाफ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का विशेष अभियान प्रदेशभर में चल रहा है। इसी अभियान के तहत बीते दिनों मनासा पुलिस ने नकली शराब की बडी खेप पकडी थी। मौके से पुलिस ने दो व्यक्तियों को पकडा है, उसके तार मास्टर माईंड लोकेंद्रसिंह पिता दातारसिंह निवासी बरखेडा जयसिंह से जुडे हुए है। पुलिस व आबकारी सूत्रों के मुताबिक लोकेंद्रसिंह बीते करीब दस सालों से नीमच, मंदसौर, प्रतापगढ जिले में नकली शराब के मामले में माफिया बना हुआ है, उसके खिलाफ आबकारी एक्ट में कई मामले दर्ज है, पिछले कई मामलों में वह बच निकला था, लेकिन अब उसी के गांव के उसके रिश्तेदार गिरफ्त में आने के बाद पुलिस ने अंचल के सबसे बड़े शराब माफिया लोकेंद्रसिंह के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है और मंगलवार को मास्टर माईंड लाकेंद्रसिंह के घर पर छापामार कार्रवाई की, लेकिन वह घर की दीवार कूदकर भाग निकला। जो गुर्गे पकडाए है, वे तो सिर्फ कोरियर थे, वे शराब माफिया लोकेंद्रसिंह के इशारे पर अंचल में नकली और अवैध शराब खपा रहे थे।
दो दिन पहले बना था प्रकरण
उल्लेखनीय है कि मनासा पुलिस ने 6 दिसंबर को मुखबिर सूचना पर अल्टो कार क्रमांक एम पी 14 सीसी 3291 से 12 पेटी मे 600 क्ववार्टर कुल 108 लीटर देशी मसाला शराब कीमती 66 हजार रुपये जप्त करते हुए आरोपी नागेन्द्र सिंह पिता नारायण सिहं जाति शक्तावत उम्र 22 वर्ष और प्रीतम सिंह पिता मनोहर सिंह जाति राजपूत उम्र 20 वर्ष निवासी गांव बरखेडा जयसिंह थाना पिपल्या मंडी जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया था। उक्त शराब डुप्लीकेट बताई जा रही है, क्योंकि नकली होलोग्राम, लेबर चिपके थे। क्वार्टर की पैकिंग भी असली क्वार्टर से मिलान नहीं खा रही है। पुलिस इस मामले में तह तक जांच करें तो नकली शराब बनाने का बडा मामले सामने आ सकता है और इस गिरोह में शामिल लोकेंद्रसिंह समेत कई तस्कर सलाखों के पीछे जा सकते है।
-अल्टो विजयेंद्रसिंह के नाम रजिस्टर्ड
पुलिस ने जिस अल्टो कार क्रमांक एम पी 14 सीसी 3291 से शराब जब्त की है, वह विजेंद्रसिंह पिता मिठठूसिंह निवासी बरखेडा जयसिंह के नाम से पंजीकृत होना सामने आया है. बताया जा रहा है कि वह एसएफ का जवान था और कलेक्ट­ेट सुरक्षा में उसकी डयूटी थी। विजेंद्रसिंह और मौके से पकडाए दो आरोपी मास्टर माईंड लोकेंद्रसिंह के रिश्तेदार है, कॉल डिटेल्स में इनकी लगातार बात होना सामने आई है।
 जल्द ही खुलासा करेंगे
चूंकी केस बनाने के बाद से कई बिंदु और कई लोगों की भूमिकाएं सामने आई है, ऐसे में गिरोह में शामिल लोगों का जल्द ही खुलासा करेंगे, इसके लिए टीम लगातार लगाई गई हैं और जल्द ही सफलता मिलेगी।
-के.एल. डांगी, टीआई मनासा थाना

आबकारी में भी दर्ज होगा मामला
अवैध शराब संबंधी मामलों में संलिप्त लोगों पर आबकारी एक्ट की गंभीर धाराओं में केस बनेगा। पुलिस जिन बिंदुओं पर सहयोग चाहेगी पूरा साथ देंगे।
 अनिल सचान
जिला आबकारी अधिकारी,नीमच

Chania