Saturday, April 27th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

सात में से तीन सभापति नदारत, एजेन्डा भी दिया बैठक में पहुंचने के बाद
मंदस©र जनसारंगी।
बिते दिन¨ं सीएमअ¨ं अ©र नपाध्यक्ष के बीच पीआईसी की बैठक नहीं बुलाने क¨ ल्¨कर तकरार के बाद पहल्¨ परिषद का  साधारण सम्मेलन अ©र  इससे एक दिन पहल्¨ ताबड़त¨ड पीआईसी की बैठक भी बुला ली गई हालांकि इसमें सात में से तीन सभापति पहुंचे ही नहीं केवल चार सभापतिय¨ं ने इसमें भाग लिया जिन्ह¨ंने करीब 632 प्रकरण¨ं पर स्वीकृति की म¨हर लगाई परन्तु उन्होंने हस्ताक्षर किन स्वीकृतियों पर किए पता ही नहीं था।  हालांकि नपा चुनाव से एन पहल्¨ हुई पीआईसी की बैठक में तीन सभापतिय¨ं के नहीं पहुंचने से तरह-तरह की चर्चाअ¨ं का बाजार गर्म ह¨ रहा है।कहा तक तो यह जा रहा है कि बैठक में पहुंचे सभापति भी केवल हस्ताक्षर की औपचारिकता पूरी कर चले गऐ थे। वहीं अनुपस्थित रहे एक सभापति ने साफ कहा कि नियमानुसार तीन दिन पहले पीआईसी की बैठक का एजेन्डा मिलना चाहिऐ लेकिन आज हुई बैठक का एजेन्डा मिला हीं नहीं इसलिए बैठक में सम्मिलित नहीं हुआ।
वैसे यह नगर पालिका की पहली पीआईसी बैठक नहीं है जिसमें सदस्य¨ं क¨ बिना किसी एजेन्डे क¨ दिऐ बैठक आहूत कर ली गई ह¨ इससे पहल्¨ भी बिना एजेन्डे के बैठक आहूत हुई जिसमें कल्¨क्ट्रेट बंगल्¨ के सामने की बेशकीमती भूमि का नामातंरण कर दिया गया था  हालांकि इसमे तत्कालिक सीएमअ¨ं सविता प्रधान ने हस्ताक्षर नहीं किए थ्¨ अ©र पूरे मामल्¨ं से कल्¨क्टर मन¨ज पुष्प क¨ अवगत करा दिया था बाद में मामला दैनिक जनसारंगी के संज्ञान में आने के बाद पूरी खबर क¨ तथ्य¨ं के साथ प्रकाशित किया गया था जिसके बाद तहसीलदार न्यायालय ने उक्त  नामातंरण पर र¨क लगाने के आदेश कर दिऐ थ्¨। उसके बाद एक बार फिर से पीआईसी की बैठक बुलाऐ जाने का काम बिना एजेन्डा दिऐ ही कर दिया। सुत्र बताते है कि पीआईसी की बैठक में पहुंचने के बाद सदस्यों को एजेन्डा दिया गया जिसमें नामातंरण, दूकानों की किराया वृ़िद्ध सहित 632 प्रकरण पारित कर दिए गये।
उधर बैठक में सात में से तीन सदस्य उपस्थित ही नहीं हुए जिसमें दिपीका नीलेश जैन, अंगुरबाला अशोक कर्नावट और निरांत बंग्गा शामिल है। हालांकि बैठक में अनुपस्थित रहने के पीछे सदस्यों ने किसी नाराजगी का जिक्र नहीं करते हुए व्यक्तिगत कारणों को ही बताया है लेकिन सुत्रों की माने तो पीआईसी की बैठक में कई महत्वपूर्ण मामलों को प्रकाश में लाऐ बिना ही पारित कर दिया गया जिसकों लेकर बैठक में मौजूद सदस्यों ने भी बोलने से इंकार कर दिया बैठक में सभापति रेखा राजेश सोनी, विघा पुखराज दशौरा, नरेन्द्र बारिया और संध्या अरूण शर्मा सम्मिलित हुए थे लेकिन चार में दो सभापति पतियों ने किसी भी तरह की जानकारी होने से इंकार कर दिया जबकी तीसरे सभापति पति ने फोन ही रिसिव नहीं किया। उधर अनुपस्थित रहे तीन सभापतियों में से एक ने शहर से बाहर होने की बात कहीं, दूसरे का फोन कवरेज से ही बाहर बताता रहा जबकी तीसरे सभापति निरांत बग्गा ने कहा कि नियमानुसार तीन दिन पहले पीआईसी की बैठक का एजेन्डा मिलना चाहिए लेकिन आज कि बैठक का एजेन्डा मिला ही नहीं था इसलिए बैठक में नहीं गया।
इनका कहना
सभी विभागों से जितने प्रकरण आऐ थे पीआईसी ने पारित कर दिए है। बैठक का कौरम पूरा था कितने सभापति बैठक में आऐ थे यह नहीं बता सकता क्योंकि यह प्रशासनिक व्यवस्था होती है।
राम कोटवानी, अध्यक्ष नपा
नामातंरण, निर्माण कार्यो की दरों सहित पीआईसी स्तर के अन्य मामलें पीआईसी की बैठक मे रखे गऐ थे करीब 7-800 सौ मामलें थे जिन्हें पारित कर दिया गया है। बैठक में नपाध्यक्ष तथा चार सभापति उपस्थित थे। तीन सभापतियों के अनुपस्थित रहने के बारे में कोई कमेेंट नहीं करूंगा।
पीके सुमन
सीएमओं नपा

नपा परिषद की बैठक में होगा एनजीटी के आदेश पर विचार
चुनाव से पहले सफाई एवं जलकर की दरे बढ़ेगी
वर्तमान नगर पालिका परिषद का आखरी साधारण सम्मेलन आज 22 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से नपा सभागार में आहूत किया जा रहा है। जिसमें 12 बिंदूओं पर विचार होगा इसमें 12  वाॅ बिन्दू तेलिया तालाब को लेकर एनजीटी के आदेश को पालन कराने को लेकर भी है इसके अलावा सफाई एवं जलकर की दरे बढाऐ जाने का प्रस्ताव भी लाया जाऐगा।। दरअसल 21 जनवरी को परिषद का कार्यकाल समाप्त होने वाला है इससे पहले पूरे प्रदेश के साथ ही मंदसौर में भी निकाय चुनाव होने की उम्मीद है। अगले सप्ताह तक इसके लिए आचार संहिता लगने की संभावना बताई जा रहीं है। चुनाव की घोषणा से पहले आज नगर पालिका ने साधारण सम्मेलन आहूत किया है हालांकि इस सम्मेलन में तेलिया तालाब पर एनजीटी के आदेश को सबसे आखरी बिंदु के रूप में रखा गया है इसी से साफ है कि नगर पालिका तेलिया तालाब को बचाने के प्रति कितनी गंभीर है।
उधर परिषद की बैठक में विचार के लिए रखे जाने वाले 12 बिंदुओं में से अधिकांश नाली और सड़क निर्माण के ही है। जिसमें वार्ड क्रमांक 10 शुक्ला काॅलोनी मुख्य सड़क की नालियां एवं गली की नालियां निर्माण, वार्ड 40की विभिन्न गलियों में सीसी रोड़ एवं नाली निर्माण, कैलाश नगर किटियानी में मांगलिक भवन निर्माण , वार्ड 9 की सभी गलियों एवं मार्गो पर डामरीकरण,वार्ड 5 अभिनंदन मेन पुष्पा पाटीदार के मकान के पास वाले क्षेत्र में नाली निर्माण, वार्ड 39 मेघदूत नगर में जैन साहब के मकान से कर्मचारी आवास निगम की पुलिया तक सीसी रोड़ निर्माण, वार्ड 4 एवं 5 के मध्य पद्मावती रिर्सोट से डोसी बिल्डिंग तक रोड चैडीकरण एवं डिवाईडर सेंटर लाॅकिंग निर्माण, वार्ड 10 के मुख्य मार्गो एवं विभिन्न गलियों में सीसी रोड़ एवं नाली निर्माण, वार्ड 5,11 और 12 के मध्य शमशान घाट के पास से कांजी हाऊस रोड़ अलावदा खेड़ी नाले तक सीसी रोड़ निर्माण कार्य, वार्ड 29 बुगलिया नाला खानपुरा गेट पंप हाऊस निर्माण कार्य, सफाई एवं जलकर की दरे बढ़ाने तथा एनजीटी के आदेश के पालन कराने के संबंध में प्रकरण परिषद के विचारार्थ रखे जाऐगें।


Chania