Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

केवल कागजों में प्रतिबंध नहीं बचा पा रहा पक्षियों की जान
मंदसौर जनसारंगी।

कल मकर संक्राति का पर्व है जिसमें चायनिज मांजे का उपयोग भी होता है इसे रोकने के लिए प्रशासन ने कागजों में चाइना डोर पर प्रतिबंध लगा दिया है लेकिन हकीकत की जमी से आसमान में रोज चायनिज मांजे से पतंगे उड़ रहीं है जो पक्षियों की जान पर आफत बनी हुई है। मांझे से घायल होकर मंगलवार को नई आबादी कंबल केनद्र रोड़ स्थित एक मकान की छत पर खून से लथपथ कबूतर आ गिरा ऐसे में समाजसेवी कृष्णराव भाले ने जब छत पर खून से लथपथ व मांझे में उलझो कबूतर को तड़पते देखा तो तत्काल पक्षी प्रेमी व सामाजिक कार्यकर्ता ओम बडोलिया को सूचना दी।
युवा दिवस पर पक्षि और पशु पे्रेमी ओम बडोलिया ने मुक पक्षियों की सेवा की मीसाल पेश की उन्होंने खून से लथपथ पक्षी के बारे में जैसे ही जानकारी मिली चंद मिनटों में ही वे वहां पहुंच गये और घायल कबूतर को पहले चाईना मांझे की उलझन से निकाला और उसके शरीर के घाव से खून साफ किया और उसका दवाई छिड़कर पूरा उपचार किया। कबूतर के उपचार हेतु उपयोग में आने वाली दवाओं का खर्च में से कुछ राशि भाले ने देने की पहल की इस पर बडोलिया ने मना कर दिया और एक बार फिर पशु प्रेम को सार्थक किया। उल्लेखनिय है कि इससे पहले उन्होने सबसे पहले बर्ड फ्लु से लगातार कबुतरों की मौत का मामला उठाया था और उससे पहले घायल ऊंट को भी उपचार के लिए राजस्थान भिजवाएं जाने की पहल की थी।

Chania