Saturday, April 27th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

मन्दसौर। 25 दिसंबर से चल रही मंदसौर जूनियर लीग का आज फाइनल हुआ जोकि अमर क्लब मंदसौर ने जीता इस प्रतियोगिता में मंदसौर के जूनियर ग्रुप की 6 टीमें डबल लिग के आधार पर  प्रतियोगिता में शिरकत की थी। आज हुए फाइनल मैच में अमर क्लब ने यंग बॉयज क्लब को 5-1 से हराकर प्रतियोगिता पर अधिकार जमाया। प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया के मुख्य आथित्य एवं खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा,  मंदसौर जिला प्रेस के संरक्षक नरेंद्र अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार ईश्वर रामचंदानी ,कोमल सिंह तोमर, पुष्पराजसिंह राणा , नरेंद्र धनोतिया, प्रितिपाल सिंह राणा , दिलीप सेठिया व डा भानुप्रताप सिंह सिसोदिया की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहां कि खेल के  खिलाड़ियों के आने से ही खेल के मैदान जिंदा रहते हैं मंदसौर में  अंतरराष्ट्रीय स्तर का हॉकी मैदान बनकर तैयार हो गया है और आज  इसी मैदान पर मैच हो रहे हैं यह मंदसौर शहर के लिए बड़े गौरव की बात है  खिलाड़ियों को मंदसौर में और अच्छी सुविधा मिले ऐसे प्रयास लगातार किए जा रहे हैं।
 यह जानकारी हॉकी फीडर सेंटर के कोच अविनाश उपाध्याय व हॉकी मंदसौर के अध्यक्ष कुलदीप सिंह सिसोदिया ने दी ।,  इस प्रतियोगिता की विशेषता यह थी कि इसमें उन टीमों के कोचेस  भी बनाए गए थे जो कि सीनियर खिलाड़ी थे जिन ने पूरे समय इन टीमों को कोचिंग दी टीमों के  नगद इनाम के साथ उन कोचेस को भी नगद इनाम दिया गया । प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ कोच के रूप में तीर्थ उपाध्याय को चुना जिसने अपनी टीम को विजेता बनाया यह सभी कोचेस वह थे जो 18 वर्ष के ऊपर के थे और नियम के अनुसार इस प्रतियोगिता में शिरकत नहीं कर सकते थे जो खुद  राष्ट्रीय प्लेयर  है या एल एन आई पी / एन आई एस जैसी संस्थाओं में प्रशिक्षण ले रहे हैं । कार्यक्रम का संचालन श्री राकेश श्रीवास्तव ने किया जबकि आभार त्रिभुवन कवीश्वर ने माना खिलाड़ियों की इस अवसर पर हॉकी मंदसौर के समस्त पदाधिकारी जिसमें संरक्षक त्रिभुवन कवीश्वर, कुलदीप सिंह सिसोदिया, अविनाश उपाध्याय, रवि कोपरगांवकर, अब्दुल रज्जाक, शैलेंद्र मसीह, अविरल बरोलिया, दिनेश यादव , राकेश श्रीवास्तव, कॉलेज के स्पोर्ट्स ऑफिसर राजू कुमार, पिंटू अर्थर आदि उपस्थित थे।
Chania