Saturday, April 27th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

दूसरे चरण के पहले दिन भी 45 प्रतिशत अधिकारी और कर्मचारियों ने ही लगवाया टीका
मंदसौर जनसारंगी।
मंदसौर ने कोरोना पर लगभग काबू पा लिया है। हालांकि जंग अभी भी जारी है। जंग के दूसरे चरण की शुरुआत सोमवार से हो गई जिसमें राजस्व, पुलिस और पंचायतों से जुडे़ फ्रंटलाइन वर्करों को टीका लगाया गया। पहले चरण में 12 दिन चले टीकाकरण में 6343 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगना थे, पर 4717 पर जाकर ही आकड़ा थम गया। जिले में महज 74 प्रतिशत स्वास्थ्यकर्मी ही टीका लगवाने के लिए आगे आए। अब दूसरे चरण में राजस्व व पुलिसवालों पर 100 प्रतिशत का शिखर छूने की चुनौती है। और दोनों ही विभागों के अधिकारी दावा भी कर रहे हैं कि अब होने वाले टीकाकरण में लक्ष्य और अचीवमेंट में एक समान अंक ही रहेंगे। हालांकि दूसरे चरण  के पहले दिन 8 फरवरी 2021 को 13 स्थानों पर टीका लगने थे 1564 जिसमें से 702 टीके लगाए गए 45 प्रतिशत उपलब्धि रही है
16 जनवरी को जिले में पहला टीका भेरूलाल कल्याणे को लगाया गया था। तब यह आस जगी थी कि अब जिले में जल्द ही इस बीमारी का समूल नाश हो जाएगा। टीकाकरण के 12 दिन में पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों का लक्ष्य पूरा हो गया है। बचे हुए कर्मचारियों के लिए 3 व 4 फरवरी को फिर से अंतिम मौका देकर बुलाया गया था पर फिर भी उनका कुल प्रश 74 तक ही पहुंच पाया। अब दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर के रुप में काम कर रहे राजस्व, पुलिस व पंचायत विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के टीकाकरण की शुरुआत हुई है।  इनमें राजस्व  808, पुलिस, पंचायत व नगरीय निकायों व अन्य विभागों के कर्मचारियों अधिकारियों को टिके लगना है।
राजधानी से आई योजना पर ही काम होगा
मंदसौर जिले कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर पूरी प्लानिंग भोपाल से ही होती है केवल यहां तो निर्देशों का पालन होता है। पहले चरण में भी भोपाल से बनी योजना पर ही काम हुआ था। और अब दूसरे चरण के लिए भी भोपाल से आई कार्ययोजना के आधार पर ही काम होगा। दूसरे, तीसरे व चैथे चरण की अलग-अलग जानकारी भोपाल से आएगी उसी अनुसार आगे के चरण चलेंगे। जिले में स्वास्थ्य विभाग ने 23 सेंटर पर टीकाकरण की व्यवस्था की है। हालांकि मंदसौर में कोरोना पूरी तरह से काबू हो चूका है। रविवार को भी जिले में 35 रोगियों की जांच हुई थी इसमें केवल 2 मरीज पाॅजीटिव पाऐ गये थे इसके साथ ही जिले भर में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या केवल 5 बची है।

Chania