Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

आज होने वाली थी बसों की हड़ताल, परिवहन मंत्री के आश्वासन से टली
मंदसौर जनसारंगी।
डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी और किराया निर्धारण बोर्ड की बैठक में किराए बढ़ोतरी का प्रस्ताव पास होने के चार महीने के बाद भी किराया नहीं बढ़ाने से नाराज बस मालिकों ने  26 फरवरी को हड़ताल पर जाने का ऐलान किया, हड़ताल शुरू होती इससे पहले सरकार झूक गई और 1 मार्च से बसों का किराया बढ़ाऐ जाने की घोषणा कर दी। हालांकि किराया कितना बढेगा यह अभी तय नहीं है लेकिन इतना तय हो गया कि दो दिन बाद से प्रदेश के नागरिकों को बढ़े हुए किराए का झटका लगना तय है। उल्लेखनिय है कि आज 26 फरवरी की सुबह 5 बजे से 27 फरवरी को सुबह 5 बजे तक रहने वाली हड़ताल के कारण बसे बंद रहने वाली ।
किराए में बढ़ोतरी को लेकर चार महीने पहले अक्टूबर में भोपाल में किराया बोर्ड की बैठक हुई थी। परिवहन सचिव की मौजूदगी में हुई बैठक में बस किराया 1 रूप्ए से बढ़ाकर 1.50 रूपए प्रति किलोमीटर करने और पहले 5 किलोमीटर पर 10 रूपए किराए करने का प्रस्ताव पास हो चुका है। इसके बाद सीएम और परिवहन  मंत्री का अनुमोदन होना था लेकिन चार महीने बाद भी अनुमोदन नहीं हुआ। इससे बस किराया ढाई साल से ज्यादा समय से एक रूप्ए किलोमीटर ही है। जबकि डीजल केदाम हर दिन बढ़ रहे हैं। ऐसे में बस का संचालन लगातार महंगा हो रहा है। इससे अब बस मालिकों ने हड़ताल पर जाने का फैसला लिया बस मालिकों का कहना है कि मई 2018 में बस किराए में प्रति किलोमीटर 8 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। इससे बस किराया 92 पैसे से बढ़कर 1 रूपए प्रति किलोमीटर हो गया था। उस दौरान डीजल के भाव 67.60 रूपए प्रति लीटर थे। आज डीजल के भाव 89.30 रूप्ए प्रति लीटर है। लेकिन फिर भी अभी तक किराया नहीं बढ़ा है। इससे बस मालिकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है इसी को लेकर मालिकों में नाराजगी है।
मालिकों पर पढ़ रहा खर्चे का बोझ
बस मालिकों के एलान के मुताबिक हड़ताल शुरू होती इससे पहले ही परिवहन मंत्री गोविन्दसिंह राजपूत ने 1 मार्च से बसों का किराया बढ़ाए जाने का ऐलान कर दिया।राजपूत ने कहा कि बस ऑपरेटर लंबे समय से किराया बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के साथ बैठक में चर्चा के बाद निर्णय लिया गया है। किराया कितना बढ़ेगा, अभी यह तय नहीं है। राजपूत ने कहा कि बस संचालक और यात्रियों की सहमति से किराया बढ़ाना तय किया जाएगा। बता दें, प्रदेश के बस ऑपरेटरों ने 26 और 27 फरवरी को सांकेतिक बंद का ऐलान किया था। इसमें उनकी प्रमुख मांग लंबे समय से किराया में बढ़ोतरी नहीं होना ही थी, जबकि डीजल और अन्य खर्चे बढ़ने का बोझ उन पर पड़ रहा है।
सभी बसे चलेगी
मंदसौर जिला बस एसोसिएशन के अध्यक्ष शिखरचंद रातडिया ने बताया कि प्रदेश स्तर पर लिए गये निर्णय अनुसार डीजल, स्पेअर, टाॅयर के भावों में भारी बढ़ोतरी एवं परिवहन विभाग, पुलिस विभाग द्वारा भारी चैकिंग एवं किराया वृृद्धि को लेकर मंदसौर में भी हड़ताल का ऐलान किया गया था लेकिन परिवहन मंत्री के बाद प्रदेश स्तर से ही हड़ताल निरस्त कर दी गई है जिसके कारण आज मंदसौर में भी हड़ताल नहीं रहेगी और सभी बसों का संचालन यथावत होगा।
300 से ज्यादा बसों का संचालन रोजाना
डीगांव, नाहरगढ, सीतामऊ, सुवासरा, शामगढ़, गरोठ, भानपुरा से लेकर गांधीसागर तक बसों का संचालन होता है।
दलौदा, नगरी, भावगढ़, करजू, अफजलपुर, धुंधड़का, धमनार के अलावा जावरा रतलाम, इंदौर और आगे तक बसों का संचालन होता है।
पिपलियामंडी, नारायणगढ़, मल्हारगढ़ से लेकर नीमच तक बसों का संचालन होता है।


Chania