Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

संक्रमण होने के बाद बचना जितना मुश्किल है संक्रमित होने से बचना उतना ही  आसान है

मंदसौर जनसारंगी
कोरोना के संक्रमण से बचना जितना आसान है, एक बार हो जाने के बाद उससे बच पाना उतना ही मुश्किल है. यदि अस्पताल के दरवाज़े तक पहुँचने की नौबत आ गई तो फिर भरोसा नहीं है कि घर का दरवाजा फिर नसीब होगा या नहीं. अत: समझदारी इसी में है कि कोरोना हो ही नहीं और हो भी तो इतना मामूली हो कि घर पर ही ठीक हो जाये।

2. जिन व्यक्तियों को कोरोना हो गया है, उनके बारे में अस्पताल, सरकार, क़िस्मत और भगवान पर भरोसा रखें. उम्मीद करें कि सब ठीक होगा।

3. कोरोना न हो इसके लिये कुछ अनुशासन और बंदिशों का पालन स्वमेव करना होगा. अब वह समय निकल गया जब सरकार डंडा लेकर अनुशासन का पाठ पड़ा रही थी, अब अपनी ही ज़िम्मेवारी है और अपनी ही रिस्क. अब हमें अगले दो-तीन महीने तक कुछ *”बंदी”* का पालन व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से करना होगा।

4. *घर बंदी*- जब तक जान जाने की नौबत जैसा काम न आन पड़े, घर से बाहर कदम न रखें. इमरजेंसी में घर से बाहर जाने के लिये केवल एक ऐसा व्यक्ति मुक़र्रर करें जो शारीरिक रूप से स्वस्थ हो. यदि घर में ऐसा कोई बंदा न हो तो अड़ोस-पड़ोस मे, नाते-रिश्तेदारी में देख लें।

5. *नाक-मुँह बंदी* - जब भी घर से बाहर निकले, दोहरा मास्क लगाकर निकलें. पहले थ्री लेयर सर्जिकल मास्क लगाये, फिर उसके ऊपर कपड़े का मास्क बांध लें. मास्क लगाने से यदि घुटन होती है तो होने दें, मरेगें नही. दम घुटने से मरना भी पड़े तो कोरोना से मरने से अच्छा है. बाहर जिस भी व्यक्ति ने नाक-मुँह बंदी नहीं की है, उससे न तो संवाद करें और न ही कोई संव्यव्हार. भले ही वह आपका कितना भी करीबी क्यों न हो. घर से बाहर रहने के दौरान हर आधे घंटे में हाथों को सेनेटाईज करते रहें. बाहर से घर में वापस आने पर कपड़े के मास्क को साबुन से अच्छी तरह से धोयें और सर्जिकल मास्क को जलाकर नष्ट कर दें।

6. *गाड़ी बंदी*- जहां तक संभव हो अपना काम पैदल जाकर ही करें. इससे आवागमन सीमित हो जायेगा. इधर-उधर के फोकट चक्कर नहीं लगेगें।

7. *मोहल्ला बंदी- गाँव बंदी* - यह सामूहिक प्रयास से ही संभव होगा. अनावश्यक किसी बाहरी व्यक्ति को गाँव और मोहल्ले में प्रवेश न करने दें. ऐसे व्यक्ति को तो बिल्कुल भी नहीं, जिसने नाक-मुँह बंदी न कर रखी हो. मोहल्ले और गाँव में निगरानी के लिये दस्ते बनाये, जो बारी-बारी से पहरा दें. हर किसी को गाँव मोहल्ले से बाहर भी न जाने दें. कुछ स्वस्थ स्वयं सेवकों का चयन कर ले, मोहल्ले गाँव के सारे बाहर के काम चयनित स्वयं सेवक ही निपटायें. गाँव मोहल्ले में गरीब लोगों की पहचान कर लें, सब लोग मिल-जुलकर ऐसे लोगों के खाने-पीने की जुगाड़ जमा दें।

8. *ज़रूरत बंदी* - अपनी आवश्यकताओं को सीमित कर लें. ऐसी वस्तुओं का उपयोग यथा संभव छोड़ दें, जिनके लिये रोज़-रोज़ बाहर निकलना पड़े. जैसे कि सब्ज़ी, सब्ज़ी मंडी में कोई कुछ भी कर लें सोशल डिस्टेंसिंग हो ही नहीं पाती. दो महीने सब्ज़ी की जगह आलू, प्याज़, दाल, बेसन, बड़ी जैसी चीजों से काम चलायें।

9. *कमाई बंदी* - यदि अगले दो तीन महीने तक घर में बैठकर गुज़ारा चल सकता हो तो सारे काम छोड़ दें. बच जायेगे तो कमाई के अवसर भविष्य मे बहुत निकल आयेगें।
Chania