Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

एक दिन लेफ्ट एक दिन राईट साईड की खुलेगी दूकाने, सुबह कभी भी खोल सकेगें लेकिन बंद शाम 5 बजे ही होगी
मंदसौर जनसारंगी।
कोरोना की दूसरी लहर के काबू होने के बाद अब पूरे 47 दिन बाद मंदसौर आज एक जून से अनलाॅक होने जा रहा है। आड-इ-वन के फार्मुले के साथ बाजार खुलेगा जिसमें मंगलवार के दिन रोड़ के दाहिने और बुधवार के दिन रोड़ के बाऐ और की दूकाने खुलेगी यहीं क्रम पूरे सप्ताह चलेगा यानी एक दिन दाहिने और दूसरे दिन बाएं तरफ का बाजार खुलेगा। इसकों लेकर यातायात विभाग ने शहर की सड़कों पर संकेतक लगाऐ है। शनिवार और रविवार को पूरी तरह से जनता कफ्र्यू रहेगा तथा रात्री में भी 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाईट कफ्र्यू लागू रहेगा। इसके अलावा अभी हेयर सैलून व पान की दुकानों पर प्रतिबंध रहेगा। होटल व रेस्टोरेंट वाले केवल पार्सल सुविधा शुरू कर सकेगें। इसके साथ ही सभी तरह की सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक मेले आदि प्रतिबंधित रहेगें, ’विवाह कार्यक्रम में 20 (बीस) से अधिक व्यक्ति यदि जिले में स्थित किसी होटल, लॉज, धर्मशाला, मेरिज गार्डन आदि में मिले तो कार्रवाहीं होगी।
मंदसौर में करीब डेढ़ महिने तक त्राहिमाम करने के बाद कोरोना की दूसरी लहर में पिछली 14 मई से गिरावट आनी शुरू हो गई है। कोरोना संक्रमण के कम होने के कारण अब हर दिन पाॅजीटिव मरीजों की संख्या भी 20 से कम हो गई है वहीं संक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या भी 300 के करीब ही रह गई  है इसी के चलते अब बडा अस्पताल भी कोरोना मरीजों से खाली हो चुका है यहां अब केवल 84 मरीजों का ही उपचार चल रहा है। साथ ही अन्य कोविड सेंटर भी पूरी तरह से खाली हो चूके है। आईएमए और मिरेकल काॅलेज में बने संेटर तो बंद भी हो गऐ है। कोरोना संक्रमण की स्थिति काबू होने के बाद आपदा प्रबंधन समिति ने मंदसौर को अनलाॅक कर धीरे-धीरे स्थिति को सामान्य करने का निर्णय लिया है इसमें व्यापारिक संगठनों के सुझाव के मुताबिक बाजार खोला जा रहा है ताकी कोरोना संक्रमण को काबु रखने के लिए प्रोटोकाॅल का पालन हो जाऐ और किसी भी तरह से संक्रमण ना फैले तथा आर्थिक गतिविधियां भी सूचारू हो जाऐ।
इसके तहत किराना, कपडज्ञ, रेडिमेट, ज्वेलरी, जूता, बर्तन एवं अन्य व्यापारिक संघ एसओपी बनाकर उसका पालन करते हुए व्यवसाय करेगें। कृषि मंडी में रोस्टर अनुसार जिंसों की नीलामी होगी।
इन गतिविधियों को मिली अनुमति
सार्वजनिक परिवहन, निजी बसें, ट्रेने कोरोना प्रोटोकाॅल के तहत चलेगी आॅटो रिक्शा में दो सवारी तथा टेक्सी तथा निजी चार पहिया वाहनों में चालक तथा दो सवारी को यात्रा की अनुमति रहेगी।
उघोग चालु होगें, इनके कर्मचारियों को आईडी कार्ड से आने-जाने की अनुमति मिलेगी
उघोगों के कच्चें तथा तैयार माल के आवागमन पर रोक नहीं रहेगी
अस्पताल, नर्सिग होम, क्लीनिक, मेडिकल, इंश्योरेंस, अन्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाऐ, पशु चिकित्सा सेवाएं।
सार्वज्निक वितरण प्रणाली की दूकाने, फल, सब्जी, डेयरी एवं दुग्ध केन्द्र, आटा चक्की, पशु आहार की दूकाने, पेट्रोल पंप, गैस एजेन्सी।
कृषि गतिविधियां, कृषि उपज मंडी, खाद, बिज, कृषि यंत्र की दूकाने, कोल्ड स्टोरेज, वेअर हाऊसिंग की सर्विसेज चालु होगी।
ई कामर्स कंपनियों से अत्यावश्यक वस्तुओं की दुकानों से होम डिलीवरी प्रारम्भ होगी।
इन पर अभी रहेगा प्रतिबंध
सामाजिक, राजनीतिक, खेल, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन प्रतिबंधित।
स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे, ऑनलाइन क्लासेस चल सकेगी।
सभी सिनेमाघर, शॉपिंग मॉल, स्वीमिंग पूल, थियेटर, पिकनिक स्पॉट, ऑडिटोरियम व सभागृह बंद रहेंगे।
धार्मिक, पूजा स्थल पर एक समय में 4 से अधिक व्यक्ति नहीं रह सकेंगे।
सभी आवश्यक सेवा वाले कार्यालयों को छोड़ 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ खुल सकेंगे।
अंतिम संस्कार में अधिकतम 10 लोग शामिल हो सकेंगे।
विवाह आयोजन 20 लोगों की मौजूदगी में हो सकेंगे। इसके लिए अनुमति अनिवार्य रहेगी।
हेयर कंटिग् सेलुन, ब्यूटी पार्लर, पान-बिडी की दूकाने खोलना प्रतिबंधित रहेगा।

यह करना अनिवार्य होगा
छुकानों में गोले बनाकर ग्राहकों के मध्य पर्याप्त दूरी सुनिश्चत कर सौशल डिस्टेसिंग का पालन कराया जाना अनिवार्य होगा। नो मास्क नो सर्विस अर्थात जिस ग्राहक ने फेस मास्क नहीं पहन रखा होगा उसे दुकानदार कोई भी सामान विक्रय नहीं करेगा। दुकानदार स्वयं भी मास्क का उपयोग करेगा। इस प्रोटोकाॅल का उल्घंन पाया गया तो दुकान सील करने की कार्रवाहीं की जावेगी।


आज यह दुकान खुलेगी

 1 महाराणा प्रताप से विशाल मेघा मार्ट, पाताल लोक वरुणदेव मन्दिर से अशोक टाकीज से सुनील बंसल की दुकान वाली साइड ।


2.महाराणा प्रताप बस स्टैंड  से  पुलिस कंट्रोल रूम, सभ्यता सुपर से, दशपुर कुंज, पांडव मार्किट ,गजराजजी की  पेंट्स की दुकान वाली साइड।

3 लक्ष्मीबाई स्कूल से ,डेकोरम, मोती रेस्टोरेंट ,राजेन्द्र मोटर्स ,अरविंद स्टोर्स से सिटी कोतवाली,  सदर बाजार  में नूतन वस्तु से भारत स्टोर, प्रतापगढ़ पुलिया तक


4 दयामन्दिर से के संस् से खालसा सायकल  वाली साइड


5 राज इलेक्ट्रिक से नीलम होटल से परम्परा  ज्वेलर्स  वाली साइड नयापुरा रोड तक

 6 कालाखेत संजय इंटरप्राइजेज से सुहाग महल तक  वाली साइड


7  कालाखेत राजेन्द्र स्टोर्स से राधा स्वीट्स वाली लाइन

 8 सम्राट मार्किट  फ्रूट वाले से तुलसी स्टोर्स वाली साइड  कल चालू रहेगी, तुलसी स्टोर्स से सफदर भाई की दुकान तक

10  गुप्ता चौराहे से फिटनेस से ,वीमेंस , वाली लक्ष्मी  बाई चौराहे वाली लाईन  

11 पद्मश्री से बी आर संस्  , मॉडर्न पेट्रोल पंप वाली से महावीर ऑटो, रातड़िया बस ऑफिस से नाकोड़ा काम्प्लेक्स वाली लाइन

12 मुनिमजी पाव बड़ा से अरिहंत बेग होमडेकोर से बालागंज तक वाली लाईन।

13 बेग पॉइंट से फूल मार्किट वाली साइड वासु  भाई  से कबाड़ी जी दुकान तक की लाइन

14  स्टेशन रोड पर होटल ऋतुवन से माहेश्वरी प्लायवुड वाली लाइन


*शेष दुकान 2 जून बुधवार व 4 जून शुक्रवार को चालू रहेगी*।

*किराना, कृषि उपकरण, खाद बीज की सभी दुकान हर दिन खुलेगी*
Chania