Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

मंदसौर जनसारंगी ।
वैक्सीन की किल्लत से परेशान मंदसौर में चार दिनों से वैक्सीनेशन बंद होने के बाद अब सोमवार को फिर से शुरू होगा हालांकि इन चार दिनों में से दो दिनों से 45 प्लस को दो जगहों पर टीका लगाया गया तथा  18 प्लस को एक जगह पर दूसरा डोज लगाऐ जाने की व्यवस्था की गई लेकिन शनिवार को दोनो मिलाकर केवल 191 टीके ही लग पाऐ है।
कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना जताई जा रहीं है इसके लिए विशेषज्ञ यह भी कह रहे है कि इसके आने से पहले कोरोना वैक्सीनेशन तेजी से चलाया जाना जरूरी है ताकी अधिकांश लोग वैक्सीनेट हो जाऐ लेकिन दिक्कत यह है कि टीके पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रहे है क्योंकि वैक्सीन लगवाने के लिए युवा उत्साहित है परन्तु टीके की कमी के चलते पंजीयन की प्रकिृया को जटिल किया हुआ है जिससे आसानी से युवा स्लाॅट बुक हीं नहीं कर पा रहे है। ग्रामीण क्षेत्र में युवा सुबह से उठकर कतार में लग रहे है बावजूद इसके उनका नंबर नहीं लग पा रहा है। हालत यह है कि गुरूवार से तो टीके की कमी के चलते वैक्सीनेशन प्रोग्राम पूरी तरह से प्रभावित हो गया और टीकाकरण को बंद ही करना पड़ा केवल दूसरे डोज को लगाऐ जाने की व्यवस्था की गई तथा 45 प्लस के लिए एक-दो जगहों पर ही पहला डोज लगाऐ जाने की व्यवस्था हुई जबकि अभी 45 प्लस में साढ़े 27 प्रतिशत आबादी वैक्सीनेट हो पाई है और 18 प्लस में तो केवल साढ़े 6 प्रतिशत युवाओं को ही टीका लग पाया है ऐसे में 94 प्रतिशत युवा और 73 प्रतिशत प्रौढ़ वैक्सीनेट नहीं हो पाऐ है।
अब उम्मीद की जा रहीं है कि सोमवार से एक बार फिर वैक्सीनेशन प्रोग्राम सुचारू शुरू होगा इसके लिए शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने रविवार की सुबह 10 बजे स्लाॅट बुक किए जाने की सूचना दी है। इसके बाद युवाओं को अब एक बार फिर से इंतजार है उनकी बारी आने का ताकी वे भी वैक्सीन लगवाकर खुद को सुरक्षित कर सके।
वैक्सीन पर अफवाह फैलाई, प्रकरण दर्ज
मंदसौर। एक तरह वैक्सीन लगवाने के लिए युवा उत्साह दिखा रहे है दूसरी तरफ वैक्सीन को लेकर एक चिकित्सक ही भ्रामक जानकारी फैला रहा था जिसके बाद  पुलिस ने कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रामक प्रचार प्रसार करने वाले डॉक्टर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। सीतामऊ पुलिस ने बताया कि डॉ नरेंद्र कमार गुप्ता निवासी सीतामऊ द्वारा कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रामक जानकारी प्रसारित कर रहा था। इस मामले में पुलिस  ने महिपालसिहं पिता भंवरसिंह निवासी सीतामऊ की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

Chania