Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

मंदसौर निप्र । मिडिया धर्म के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों को निभाते हुए दैनिक जनसारंगी प्रतिवर्ष प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान करता है इसी कड़ी में नवम प्रतिभा सम्मान का भव्य आयोजन आज10 फरवरी 2019 रविवार को दोपहर 1 बजे से कुशाभाऊ ठाक रे ऑडिटोरियम, शासकी स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय महू नीमच रोड मंदसौर पर आयोजित किया जा रहा है । भव्य समारोह क्षेत्र के वरिष्ठ विधायक यशपालसिंह सिसौदिया के मुख्य आतिथ्य मेंसंयोजित होगा, समारोह की अध्यक्षता मल्हारगढ़ विधायक जगदीश देवडा करेगे, विशिष्ट अतिथी के रुप में सुवासरा विधायक हरदीपसिंह ्रडग शिरकत करेंगे । समारोह में विशेष अतिथी के रुप में सरपंच दलौदा विपिन जैन, उद्योगपति विशाल गोयल, समाजसेवी विमल पामेचा, उद्योगपति प्रदीप किमती, पोरवाल समाज के अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, अग्रवाल महासभा के जिलाध्यक्ष राजमल गर्ग, एन के इंजिनियरिंग के डॉयरेक्टर नाहरु भाई सम्मिलित होगे ।
यह जानकारी देते हुए दैनिक जनसारंगी के प्रधान सम्पादक नरेन्द्र अग्रवाल, संपादक लोकेश पालीवाल, गरोठ-भानपुरा के स्थानीय संपादक जगदीश अग्रवाल ने बताया कि अष्टम एवं नवम् वर्ष के संयुक्त समारोह के अन्तर्गत वर्ष 2017 एवं 2018 में कक्षा 10 वीं तथा 12 वीं बोर्ड तथा सीबीएससी पेटर्न में जिलें के उन विद्यार्थियों को सम्माननित किया जाएगा जिनके इन कक्षाओं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक है । दैनिक जनसारंगी को प्राप्त जिलें के विद्यार्थियों की अंक सूची के आधार पर प्रावीण्य  सूची तैयार की जाएगी । कक्षा 10वीं तथा 12 वीं बोर्ड एवं सीबीएससी पेटर्न के अलग-अलग वर्ग में प्रथम , द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतिक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया जाएगा । इसके तहत प्रथम पुरस्कार 1100 रुपये, द्वितीय 751 रुपए तथा तृतीय 501 रुपये नगद तथा शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाऐगें । एमपी बोर्ड  व सीबीएससी दोनों कक्षाओं के दोनों वर्गो के उन सभी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र  एवं शील्ड प्रदान किए जाएंगे जिनकें 75 प्रतिशत से अधिक अंक है ।
श्री अग्रवाल एवं पालीवाल  ने बताया कि दैनिक जनसारंगी समाचार पत्र द्वारा सामाजिक सरोकार  में अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए समय-समय पर अनेक विविध रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन करता है । सन् 2010 में प्रदेश स्तरीय क्रास कंट­ी स्पर्धा का भव्य आयोजन किया गया था जिसमें पूरे प्रदेश के 400 से अधिक धावको ने हिस्सा लिया था । 2011-12 में सांस्कृतिक परम्पराओं का निर्वहन करते हुए नवरात्रि में डांडिया उत्सव का भी आयोजन किया गया था, चार दिवसीय मालवा उत्सव में भी दैनिक जनसारंगी  समाचार पत्र ने अपनी सहभागिता दर्ज करवाई थी तथा लगातार नौ वर्षो से प्रतिभावान छात्र सम्मान समारोह में जिलें के करीब 5000  से अधिक विद्यार्थियों को अब तक सम्मानित किया जा चुका है । दैनिक जनसारंगी परिवार ने वर्ष 2017 एवं 2018 में अपनी प्रविष्टि जमा करा चुके समस्त छात्र-छात्राओं उनके अभिभावकों व शहर के गणमान्यजनों से अनुरोध किया की समारोह में शिरकत कर बच्चों की हौसला अफजाई करें ।

Chania