Saturday, April 27th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

मंदसौर निप्र। आम जनता से लेकर मिडिया और जनप्रतिनिधियों तक से दूरी बनाकर रखने वाले कलेक्टर धनराजू एस से जब उत्कृष्ट विद्यालय  के समीप खेल मैदान को बचाने की मांग लेकर खेल प्रेमियों के साथ-साथ कांग्रेस का प्रतिनिधिमण्डल भी पहुंचा तो कलेक्टर उनसे भी सीधी तरह बात नही कर पाएें इससे पहले खेल प्रेमी भी उन्हें ज्ञापन देने के लिए पहुंचे थे लेकिन उन्होने उनसे भी ज्ञापन नही लिया था और आज कांग्रेस के नेताओं से तो यहां तक कह दिया कि अटैची तैयार है मेरा तबादला करा दो ।
मंदसौर जिलें के इतिहास में शायद धनराजु एस पहले ऐसे कलेक्टर है जिन्होने आते ही यह घोषणा कर दी हो कि मैं किसी धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा नही लूंगा और ना ही मिडिया से किसी तरह की बात करूंगा । जो उन्होने कहा उसे वे अब तक पुरा भी कर रहे है न आम जनता से कोई ज्ञापन लेते है न मिडिया से किसी तरह बात करते है और ना ही जनप्रतिनिधी उन्हें जनता की बातों से अवगत करा पा रहे है । शहर में इन दिनों उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान को बचाने के लिए खेल प्रेमी सड़क पर है वे अपनी मांग को लेकर दो दिन पहले कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे लेकिन कलेक्टर ने ज्ञापन लेने से साफ मना कर दिया । आज इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रतिनिधि मण्डल के रूप में कलेक्टर से मिलने पहुंचे तो उन्हें भी सुनाने में कोई कसर बाकी नही रही । दरअसल कलेक्टर के रवैये को लेकर पिछले एक दो दिनों से सोश्यल मिडिया पर खूब कमेन्ट्स हो रहे है इसको लेकर जनता से दूरी बनाकर रखने वाले कलेक्टर आहत दिखाई दिए और कांग्रेस के प्रतिनिधि मण्डल से बोले की मेरी अटैची तैयार है तेरा ट­ांसफ र करा दो मुझे यहां नही रहना है । शासन का आदेश है यहां उत्कृष्ट विद्यालय में बालक-बालिकाओं के लिए छात्रावास बनाने का है मैने उसका पालन किया है । यह जगह ठीक नही है तो क्या छात्रावास जंगल में बनाऊं। इस पर जब जिला कांग्रेस के अध्यक्ष प्रकाश रातड़िया ने कहा कि यह हमारा आग्रह है तो कलेक्टर फिर बोले कि बात आग्रह से ऊपर निकल गई है मैं काम रूकवा देता हूं आप प्रभारी मंत्री से बात कर लें और बता दें कि छात्रावास कहां बनाना है ।

Chania