Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने
65 वी राष्ट­ीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता टेनिस बाल क्रिकेट की बैठक सम्पन्न
पिपलियामंडी निप्र। जिला क्रीड़ा अधिकारी अशोक पाटीदार ने बताया कि 65वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता टेनिस बाल किक्रेट की एक वृहद बैठक का आयोजन हॉलीक्रास स्कूल पिपलियामंडी में किया गया । बैठक लेने में जिला शिक्षा अधिकारी आर. एल. कारपेन्टर, जिला क्रीड़ा अधिकारी अशोक पाटीदार, जिला खेल अधिकारी विजेन्द्र देवड़ा, बी.एल. चोहान, शाहिना खान, व्हिजे मेथ्यु प्रतियोगिता संयोजक उपस्थित थे ।
बैठक में राष्ट­ीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता टेनिस किक्रेट की सभी समितियों जिनमें मेदान समिति गोवर्धन पाटीदार, अरूण पाटीदार, राजेन्द्र केथवास, अर्जुन परिहार, नरेन्द्रसिंह सिसोदिया, प्रीतिपालसिंह, यातायात समिति में पवन सोलंकी, भोजन समिती, आवास समिती, जल व्यवस्था, विद्युत समिती, मंच समिती, मेदान समिती, प्रचार प्रसार समिती में हरीश टेलर, स्वच्छता समिति, स्वागत एवं आमंत्रण समिति, पंजीयन समिति, उदघाटन एवं समापन कार्यक्रम संचालन समिति, प्रतिभा खोज समिति, चिकित्सा एवं स्वास्थय समिति, खाद्य समिति, जांच समिति, सांस्कृति कार्यक्रम एवं मार्च पास्ट समिति, वित्त एवं क्रय समिति, तकनीकी समिति, पात्रता प्रमाण पत्र जांच समिति, ज्यूरी ऑफ अपील समिति, मेच परिणाम समिति, अभिलेख समिति, कंट­ोल रूम समिति, कार्यालयीन समिती संजय चोहान, आदि समितियों का गठन किया गया ।  
जिला क्रीडा अधिकारी श्री कारपेंटर ने सभी प्रभारीयों को कहा की आप सभी अपने दायित्यों एव कर्तव्यों का निर्वहन करें जिससे की सभी राज्यों से आने वाले खिलाड़ीयों को कोई परेशानी ना आएं । इस अवसर पर नगर पालिका मलहारगगढ, नारायणगढ, पिपलियामंडी , स्वास्थय विभाग, पुलिस विभाग, के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।प्रारंभ में सभी अधिकारीयों द्वारा मा सरस्वती के चित्र पर माल्याअर्पण व दीप प्रज्जवलित किया गया । इस अवसर पर सभी समितियों के प्रभारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे उक्त जानकारी प्रचार प्रसार समिति प्रभारी हरीश टेलर ने दी । कार्यक्रम का संचालन सुनिता गौधा ने किया तथा आभार हॉलीक्रास स्कूल विद्यालय व्यवस्था व्हिके सेज्यु ने माना।

Chania