Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

मंदसौर । बाजार में लगातार दो दिनों से हो रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने दुकाने खोलने के समय में बदलाव किया है जिसमें अति आवश्यक सामग्री किराना,(थोक एवं रिटेल), बेकरी  नमकीन,  फल  एवं सब्जी सुबह 7 से 12 तथा इलेक्ट्रिक, स्टेशनरी, मोबाईल जैसी दुकाने शाम को 4 से 7 बजे तक खोले जाने का निर्णय किया है जो आज 15 मई शुक्रवार से लागू होगा । 
अतिरिक्त जिला  मजिस्ट्रेट द्वारा आदेश क्रमांक 847/सा.लेख/2020 के माध्यम से कहा कि गृह मंत्रालय द्वारा जारी नवीन निर्देशो के पालन में लॉक डाउन के चलते उत्पन्न परिस्थितियों एवं सोश्यल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए कोरोना वायरस के खतरे के रोकथाम के उद्देश्य से 14 मई से 31 मई तक की अवधि के लिए बाजार खोले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है इसी के अनुसार प्रतिदिन दुकाने खुलेगी । दोपहर 12 से 4 बजे तक एवं सायं 7 से सुबह 7 बजे तक सम्पूर्ण बाजार पुरी तरह बंद रहेगा ।
दुध, दही, छाछ इत्यादि, आटा चक्की, पानी (पानी के टेंकर), मिनरल वाटर की टंकियां वाहन सहित प्रतिदिन प्रातः 7 से 12 बजे एवं शाम 4 से 7 बजे तक , किराना, बेकरी (सुखी सामग्री),सेव, नमकीन, सब्जी, फल सोमवार से शनिवार प्रातः 7 से दोप. 12 बजे तक, इलेक्ट्रिक एवं इलेक्टट्रॉनिक, फोटो कॉपी (थोक एवं फूटकर)सोमवार से शनिवार शाम 4 से  7 बजे तक, कृषि से संबंधित समस्त इकाई पशु आहार, कृशि मशीनरी दुकान एवं सुधार संबंधी दुकान, खाद्य बीज, कीटनाशक, आ/टो पार्ट्स मोटर रिपेयरिंग, मोटर रिवाईडिंग, मोटर रिपेरिंग, टू-व्हीलर, फोर व्हीलर मरम्मत एवं पंचर बनाने, बेटरी की दुकाने, इलेक्ट¬ीक, मेकेनिक, प्लम्बर  आदि (थोक एवं फूटकर) सोमवार से शनिवार कृषि उपजमण्डी मंदसौर क्षेत्र में प्रातः 11 से शाम 5 बजे तक, कृषि उपजमण्डी क्षेत्र को छोड़कर पुरे शहर में शाम 4 से  7 बजे तक, स्टेशनरी, चश्मे एवं मोबाईल की दुकाने सोमवार, बुधवार, गुरूवार, शुक्रवार  शाम 4 से 7 बजे तक , मकान निर्माण, भवन निर्माण सामग्री जैसे सरिया, सीमेन्ट, हार्ड वेयर, प्लायवुड (थोक एवं फूटकर) मंगलवार, गुरूवार, शुक्रवार प्रातः 7  से 12 बजे एवं शाम 4 से 7 बजे तक, शहर की मेडिकल दुकाने औषधी निरीक्षक द्वारा पूर्व में की गई व्यवस्था अनुसार प्रतिदिन खुल सकेगी ।
Chania