Saturday, April 27th, 2024 Login Here
निजी चिकित्सक ने अस्पताल की सोनाग्राफी का जिम्मा लिया फिर भी सेंटर पर लग गया ताला सर्वे में गांधीसागर बांध सुरक्षित लेकिन खाली पड़ी भूमि पर हो गया अतिक्रमण आईपीएल में क्रिकेट की बॉल पर दांव लगाते तीन गिरफ्तार पांच साल बित गऐ अभी भी शिवना ब्रिज अधूरा, दो महिने में अभी भी पूरा होने के आसार नहीं! तेज हवाऐ चलने से तापमान में गिरावट, बारिश और ओले गिरने की चेतावनी भाजपा पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने किया गांव की चौपाल तक किया जनसम्पर्क पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी..
भेरुगढ़ जेल से आरोपी को लाई थी पूछताछ के लिए रतलाम पुलिस
रतलाम।
रतलाम की सैलाना पुलिस राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) में उज्जैन की भेरूगढ़ जेल में बंद बदमाशों को प्रोडक्शन वारंट पर रतलाम लेकर लेकर आई। न्यायालय से हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को लूट की वारदात में पूछताछ के लिए एक दिन का रिमांड लिया। गुरुवार को रिमांड खत्म होने पर दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें वापस उज्जैन भेरूगढ़ जेल भेजने के आदेश हुए हैं। दोनों हिस्ट्रीशीटर बदमाशों का आजाद ग्रुप के नाम से एक संगठन भी सक्रिय है।
पूछताछ के दौरान उन्होंने ग्रुप में 70 से अधिक ऐसे युवाओं के जुड़े होने की जानकारी दी है, जो कि आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। हाल ही में डबल मर्डर में शामिल आरोपी राहुल जाट भी इसी ग्रुप का सक्रिय बदमाश बताया जा रहा है। पुलिस आजाद ग्रुप में सक्रिय बदमाशों के खिलाफ भी शीघ्र कानूनी कार्रवाई शुरू करने वाली है।
ज्ञातव्य है कि रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने सक्रिय आपराधिक प्रवृत्ति के असमाजिक तत्वों और गैंग बनाकर अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त तत्वों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश जिले के सभी थाना प्रभारियों को दिए हैं। सैलाना पुलिस थाने के टीआई अयूब खान ने बताया जिले में सक्रिय आजाद ग्रुप का सरगना संदीप पिता बाबूलाल जाट निवासी सकरावदा थाना सैलाना और बदमाश हर्ष पिता मांगीलाल गुर्जर उम्र 18 साल निवासी सकरावदा (थाना सैलाना) के खिलाफ पूर्व में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) की कार्रवाई कर उज्जैन भेरूगढ़ जेल भेज चुके थे।
इन दोनों बदमाशों को लूट की वारदात और गैंग में वर्तमान में सक्रिय सदस्यों के संबंध में पूछताछ की जाना थी। पुलिस दोनों शातिर बदमाश संदीप जाट और हर्ष गुर्जर को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर सैलाना थाने लाई। एक दिन के मिले रिमांड के दौरान दोनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान कई राज उगले हैं।
-ग्रुप के सरगना संदीप जाट पर 15 केस

आजाद ग्रुप का सरगना संदीप जाट के खिलाफ अलग-अलग थानों पर 15 गंभीर केस दर्ज है। इसके खिलाफ दुष्कर्म के एक मामले में 10 साल की सजा का वारंट भी पुलिस ने तामिल करवाया है। इधर आजाद ग्रुप का बदमाश हर्ष (18) पिता मांगीलाल गुर्जर निवासी सकरावदा थाना सैलाना के विरुद्ध भी पांच गंभीर आपराधिक केस दर्ज हैं। इन दोनों के खिलाफ करीब दो माह पूर्व सैलाना पुलिस राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) अंतर्गत कार्रवाई कर सेंट्रल जेल भेज चुकी थी। रिमांड के दौरान आरोपियों ने कबूला है कि हाल ही में कांडरवासा रोड पर दो युवकों के मिले शवों का जो मामला हत्या में तब्दिल हुआ है। इस दोहरे हत्याकांड में शामिल बदमाश राहुल पिता शंकरलाल जाट निवासी रामगढ़ (थाना सैलाना) भी आजाद ग्रुप का सक्रिय बदमाश है।
आजाद ग्रुप में सक्रिय रहकर बदमाश राहुल जाट के खिलाफ हत्या सहित कुल 6 गंभीर केस दर्ज है। एसपी लोढ़ा के अनुसार हत्या के अपराध में दो दिन पूर्व गिरफ्तार राहुल जाट वर्तमान में जेल में है। इसके खिलाफ भी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) कार्रवाई प्रस्तावित की जा रही है।
Chania