Saturday, April 27th, 2024 Login Here
निजी चिकित्सक ने अस्पताल की सोनाग्राफी का जिम्मा लिया फिर भी सेंटर पर लग गया ताला सर्वे में गांधीसागर बांध सुरक्षित लेकिन खाली पड़ी भूमि पर हो गया अतिक्रमण आईपीएल में क्रिकेट की बॉल पर दांव लगाते तीन गिरफ्तार पांच साल बित गऐ अभी भी शिवना ब्रिज अधूरा, दो महिने में अभी भी पूरा होने के आसार नहीं! तेज हवाऐ चलने से तापमान में गिरावट, बारिश और ओले गिरने की चेतावनी भाजपा पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने किया गांव की चौपाल तक किया जनसम्पर्क पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी..


पुलिस थाने में की शिकायत, भाजपाईयों ने भी डॉक्टर को हटाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

मंदसौर /शामगढ निप्र शामगढ में एक प्रसूता महिला और बच्चे की मौत के मामले में महिला चिकित्सक डॉ शोभा मोरे पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है। परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में भी की है। आरोप है कि महिला का इलाज सही तरीके से नहीं किया गया। दूसरे दिन बच्चें की मौत के बाद महिला की हालत ज्यादा बिगड़ गई। इसके बाद उसे मंदसौर अस्पताल रेफर किया गया। जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस एहतियात के तौर पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से महिला चिकित्सा  के घर भी पहुंची। भाजपाईयों ने भी डॉ को हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है।

मिली जानकारी के अनुसार गर्भवती पति विमलाबाई निवासी पिपलिया चौराहा को उसके पिता खजूरी पंथ से शामगढ़ अस्पताल डिलेवरी के लिए लाए थे। आरोप है कि महिला के इलाज में लापरवाही बरती गई। उसके परिजनों ने बताया कि ्ऱ्द्नऱ् मई को महिला को एडमीट करा दिया गया था। इसके बाद महिला चिकित्सक डॉ शोभा मोरे ने उसकी जांच की। शाम को डिलेवरी होने की बात कहीं। इसके बाद सुबह तक डिलेवरी होने का आश्वासन दिया गया। दर्द ज्यादा होने पर परिजन महिला चिकित्सक ेके घर भी गए। जहां उन्हें शाम को डिलेवरी के  लिए कहा गया। परिजनों के अनुसार शाम को साढ़े छह से सात बजे के बीच डिलेवरी हुई। जिसमें बच्चे की मौत हो चुकी थी। वहीं विमला की हालत भी गंभीर थी। इसके बाद उसे रेफर किया गया। जहां मंदसौर जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही की गई। इसके बाद एक आवेदन थाने में देकर चिकित्सक पर कार्रवाई की मांग परिजनों ने की है। इसके अलावा भाजपाईयों ने भी ज्ञापन सौंपकर महिला चिकित्सक को शामगढ़ से हटाने की मांग की है।

पहले भी लग चुके हैं आरोप

वैसे डॉ शोभा मोरे पर पूर्व में भी कई बार लापरवाही के आरोप लग चुके हैं। ताजा मामला द्बऱ्थ््ऱ्द्नऱ् जनवरी का है। जहां गुराडिरूा माता निवााीसी रेखाबाई को प्रसव के लिए लाया गया था। जहां उसने एक बालक को जन्म दिया। दोपहर में प्रसव के बाद खून ज्यादा बहने लगा। परिजनों ने आरोप लगाया था कि रक्त बहने की स्थिति में डॉ शोभा को आना था, लेकिन वह नहीं आई। परिजनों ने आरोप लगाया था कि नर्स ने एक हजार रुपए डॉ को देने की बात कहीं। रुपए देने के बाद भी डॉ तीन बजे आई। लेटलतीफी के बाद प्रसूता को रेफर किया गया। जिसके चलते रास्ते में उसकी मौत हो गई।
Chania