Saturday, April 27th, 2024 Login Here
निजी चिकित्सक ने अस्पताल की सोनाग्राफी का जिम्मा लिया फिर भी सेंटर पर लग गया ताला सर्वे में गांधीसागर बांध सुरक्षित लेकिन खाली पड़ी भूमि पर हो गया अतिक्रमण आईपीएल में क्रिकेट की बॉल पर दांव लगाते तीन गिरफ्तार पांच साल बित गऐ अभी भी शिवना ब्रिज अधूरा, दो महिने में अभी भी पूरा होने के आसार नहीं! तेज हवाऐ चलने से तापमान में गिरावट, बारिश और ओले गिरने की चेतावनी भाजपा पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने किया गांव की चौपाल तक किया जनसम्पर्क पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी..
मैं हॅू मोदी का परिवार कार्यक्रम में सांसद गुप्ता ने कहा
गरोठ, भानपुरा, खड़ावदा, बोलिया व भैंसोदा में मैं हॅू मोदी का परिवार कार्यक्रम आयोजित

मंदसौर/नीमच -  हर किसी से अपनापन, हर किसी से सरोकार तभी तो 140 करोड़ देशवासी हैं, पीएम मोदी का परिवार।  भ्रष्टाचार और राजशाही मानसिकता के गर्त में डूबे लोग समझ लें कि देश का जन-जन मोदी का परिवार है। उक्त बात सांसद सुधीर गुप्ता ने भैंसोदा, भानपुरा, गरोठ, बोलिया व खड़ावदा में आयोजित मैं हॅू मोदी का परिवार कार्यक्रम के दौरान कही।
सांसद गुप्ता ने कहा कि देश के लिए सबकुछ न्यौछावर करने वाले ऐसे कम ही जन नेता हमारे देश ने दिए है जिनमें से एक है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपना पूरा जीवन देश को समर्पित कर दिया। पहले सामाजिक संगठन, फिर गुजरात के मुख्यमंत्री और अब देश के प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा कर रहे है। पूरा देश जानता है कि बिना रूके, बिना थके वे देश सेवा में लगे है। उन्होने कहा कि मोदी ने पूरे देश वासियों को अपने परिवार का मानकार गरीब कल्याण की कई योजनाएं देश में चलाई जिसका लाभ हर क्षेत्र व हर वर्ग के नागरिकों को मिला। इसलिए पूरा देश एक स्वर में कह रहा है मैं हॅू मोदी का परिवार। उन्होने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाए।
लोकसभा चुनाव प्रभारी व पूर्व विधायक देवीलाल धाकड़ ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कमल ही खिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव अबकी बार चार सौ पार के आधार पर लड़ा जा रहा है और देश में जिस प्रकार से विकास कार्य हुए है उन्है जनता स्वयं ही पसंद कर रही है। उन्होने कहा कि संसदीय क्षेत्र में भी कई योजनाओं में हम प्रथम है। सिंचाई योजना, दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे, मेडिकल कॉलेज, नल जल योजना, रेलवे में विकास जैसी कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर कार्य हुआा है। इन्ही विकास कार्यो पर इस बार पूर्ण बहुमत की सरकार के साथ ही 400 का आकड़ा पार करेगी। वहीं संसदीय क्षेत्र में भी फिर कमल ही खिलेगा।  विधायक चन्दरसिंह सिसौदिया ने कहा कि चुनाव जीतने का मूल मंत्र बूथ जीतो चुनाव जीते है। इसलिए बूथ अभियान को तेज करने की आवश्यकता है। डिजिटल प्लेटफार्म का भी उपयोग किया जाए। भाजपा प्रत्याशी सांसद गुप्ता ने संसदीय क्षेत्र में जो विकास की गंगा बहाई  है उससे निश्चित रूप से हर बूथ पर कमल ही खिलेगा।   इसी के साथ ही  भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता का गरोठ विधानसभा के पोलाडूंगर फंटे पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जिसके बाद सुधीर गुप्ता ने सभी का आभार प्रकट किया।
इस दौरान लोकसभा चुनाव संचालन देवीलाल धाकड़, गरोठ विधायक चंदरसिंह सिसोदिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनुप्रिया यादव,जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रणजीतसिंह, जिला उपाध्यक्ष राजेश सेठिया, मंडल अध्यक्ष उमरावसिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि  श्यामसिंह चौहान, दिनेश पाटीदार, सीताराम चारण, मंडल प्रभारी  राजेश चौधरी, मंडल अध्यक्ष सौदान गुर्जर, अजय तिवारी, अभिषेक मांदलिया, गोकुल सिंह चौहान,  नपा अध्यक्ष श्रीमती गायत्री पौराणिक,  सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित थे।  

Chania