Saturday, April 27th, 2024 Login Here
निजी चिकित्सक ने अस्पताल की सोनाग्राफी का जिम्मा लिया फिर भी सेंटर पर लग गया ताला सर्वे में गांधीसागर बांध सुरक्षित लेकिन खाली पड़ी भूमि पर हो गया अतिक्रमण आईपीएल में क्रिकेट की बॉल पर दांव लगाते तीन गिरफ्तार पांच साल बित गऐ अभी भी शिवना ब्रिज अधूरा, दो महिने में अभी भी पूरा होने के आसार नहीं! तेज हवाऐ चलने से तापमान में गिरावट, बारिश और ओले गिरने की चेतावनी भाजपा पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने किया गांव की चौपाल तक किया जनसम्पर्क पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी..
मंदसौर। आदर्श आचार संहिता लागू है। इस साल स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए चलाए जा रहे कायाकल्प अभियान पर आचार संहिता का बड़ा असर हुआ है। कायाकल्प के विजेताओं के नाम और उनकी राशि अटक गई है। आचार संहिता खत्म होने के बाद ही विजेताओं के नाम की घोषणा होगी। अभी प्रदेश के 37 अस्पतालों और 625 सीएचसी-पीएचसी ने फाइनल मूल्यांकन में क्वालिफाई किया गया है। इसमें मंदसौर जिला अस्पताल भी शामिल है। जिसे तीन लाख रुपए मिले हैं। इसके अलावा सिविल हॉस्पिटल गरोठ, सीएचसी दलौद, सीएचसी सीतामऊ, सीएचसी सुवासरा और सीएचसी शामगढ ने भी क्वालिफाईड किया है। जिन्हें एक लाख रुपए की राशि मिली है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने कायाकल्प फाइनल
मूल्यांकन में क्वालिफाई करने वाली संस्थाओं की सूची जारी कर दी है। इसमें मंदसौर जिला अस्पताल सहित प्रदेश के 37 अस्पतालों को 3-3 लाख रुपए तो 211 सीएचसी को 1-1 लाख रुपए और 414 पीएचसी को 50 हजार से लेकर 2 लाख रुपए तक दिए गए हैं। सूची सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी चौंक गए क्योंकि इसमें विजेताओं के नाम ही नहीं थे। अधिकारियों के मुताबिक अभी आचार संहिता के चलते विजेताओं के नाम की घोषणा नहीं की। समारोह में ही यह घोषणा होगी, जो आचार संहिता के बाद होगा। बता दें कि चुनाव के चलते जून में ही आचार संहिता खत्म होगी।
ये है कायाकल्प
सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में जिला अस्पताल के अलावा सीएचसी, पीएचसी को बेहतर बनाने के लिए यह योजना शुरू की गई है। उद्देश्य अस्पताल को स्वच्छ, व्यवस्थित, रोगी अअनुकूल बनाना है। स्वच्छता, संक्रमण नियंत्रण, दवा आपूर्ति प्रबंधन सहित अन्य मापदंडों पर अस्पतालों को परखा जाता है। जो मापदंडों पर खरे उतरते हैं, उन्हें कायाकल्प पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।
इन शहरों को मिला प्रोत्साहन
मंदसौर, आगर मालवा, आलीराजपुर, अनूपपुर, बालाघाट, बैतूल, भिंड, भोपाल, दमोह, दतिया, देवास, डिंडोरी, ग्वालियर, जबलपुर, झाबुआ, कटनी, खरगोन, मंडला,  मुरैना, नरसिंहपुर, नीमच, फना, रायसेन, रतलाम, रीवा, सतना, सौडोर, सिवनी, शहडोल, शाजापुर, श्योपुर, शिवपुरी, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ, उज्जैन, उमरिया।
इनका कहना
आचार संहिता के बाद होगी घोषणा आचार संहिता के बाद समारोह होगा। इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं के नाम की घोषणा की जाएगी।
- प्रियंका दास, मिशन संचालक, एनएचएम भोपाल

Chania