Saturday, April 27th, 2024 Login Here
निजी चिकित्सक ने अस्पताल की सोनाग्राफी का जिम्मा लिया फिर भी सेंटर पर लग गया ताला सर्वे में गांधीसागर बांध सुरक्षित लेकिन खाली पड़ी भूमि पर हो गया अतिक्रमण आईपीएल में क्रिकेट की बॉल पर दांव लगाते तीन गिरफ्तार पांच साल बित गऐ अभी भी शिवना ब्रिज अधूरा, दो महिने में अभी भी पूरा होने के आसार नहीं! तेज हवाऐ चलने से तापमान में गिरावट, बारिश और ओले गिरने की चेतावनी भाजपा पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने किया गांव की चौपाल तक किया जनसम्पर्क पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी..
15 करोड़ की हवाई पट्टी बनने के बाद भी पर्यटकों को मन्दसौर लाना सपना ही रह गया
मंदसौर।
हाल ही में प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में धार्मिक यात्राओं के लिए हवाई सर्किट का ऐलान हुआ और इसके लिए कई जगहों को इसमें जोड़ा गया पर मंदसौर एक बार फिर सभी संभावनाओं के बाद भी इससे वंचित रह गया। पूर्व में भी ओम सर्किट से मंदसौर को जोडने और उदयपुर-इंदौर के बीच मंदसौर को सेंटर मानकर हवाई यात्रा से जोडऩे के के प्रस्ताव बने लेकिन वह कागजों तक ही सीमित रह गए।

15 करोड़ की लागत की ढाई किमी की एयर स्ट्रीप बनकर तैयार है, लेकिन कई साल बाद भी हवाई यात्रा से मंदसौर को जोडऩा और मंदसौर में धार्मिक व पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटकों को उदयपुर, इंदौर व उज्जैन से मंदसौर लाना सपना ही बना हुआ है। धार्मिक यात्राओं के लिए हवाई सर्किट पर  निर्णय हुआ और इसमें फिर से एक मंदसौर खाली हाथ रह गया तो इसे लेकर मांग उठी। तमाम संभावनाओं के  बाद भी मंदसौर इससे जुड़ नहीं की पाया है।
इच्छा शक्ति की कमी
मंदसौर का धार्मिक से लेकर कृषि के अलावा पर्यटन की दृष्टि से महत्व है। शहर में शिवना किनारे विश्व की इकलौती अष्टमुखी भगवान पशुपतिनाथ की मूर्ति है तो इसी परिसर में अब सहस्त्र शिवलिंग भी स्थिति है। वहीं शामगढ़ में धर्मराजेश्वर के साथ गांधीसागर में एशिया की पहली मानव निर्मित झील के साथ अब गांधीसागर अभयारण्य भी तेजी से विकसित हो रहा है। वहीं पोलाडूंगर की गुफाओं के अलावा कई धार्मिक व पर्यटन महत्व वाले स्थान जिले में है। वहीं देश में लहसुन उत्पादन का बड़ा गढ़ होने के साथ औषधि व मसाला फसलों की खेती के लिए भी मंदसौर की पहचान है। सबकुछ होने के बाद भी मंदसौर का हवाई यात्रा का सपना अब तक अधूरा ही है और अब जब धार्मिक यात्रा को बढ़ावा देने के लिए हवाई सर्किट बन रहा है तो मंदसौर में भी पशुपतिनाथ लोक बन रहा है। इसके बाद भी मंदसौर पर ध्यान नहीं दिया और एक बार फिर मंदसौर इससे खाली हाथ रह गया। कई सालों से इस पर दावे व आश्वासन दिए जा रहे है लेकिन इच्छाशक्ति के अभाव में इस पर काम अब तक नहीं हुआ।
एक्स पर मंदसौर को जोडऩे की मांग
कुछ दिनों पहले हुई कैबिनेट बैठक के बाद पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ने इसे लेकर एक्स अकाउंट पर मैसेज किया। इसमें बताया कि कैबिनेट में इंदौर को केंद्रित करते हुए उज्जैन और ओंकारेश्वर को सुविधा से जोड़ा गया है। ऐसे में मंदसौर को भी जोडने की मांग की। साथ ही विश्वप्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर से लेकर शामगढ़ में धर्मराजेश्वर, गांधीसागर बांध सहित कई धार्मिक व पर्यटक स्थल है।

Chania