Saturday, April 27th, 2024 Login Here
निजी चिकित्सक ने अस्पताल की सोनाग्राफी का जिम्मा लिया फिर भी सेंटर पर लग गया ताला सर्वे में गांधीसागर बांध सुरक्षित लेकिन खाली पड़ी भूमि पर हो गया अतिक्रमण आईपीएल में क्रिकेट की बॉल पर दांव लगाते तीन गिरफ्तार पांच साल बित गऐ अभी भी शिवना ब्रिज अधूरा, दो महिने में अभी भी पूरा होने के आसार नहीं! तेज हवाऐ चलने से तापमान में गिरावट, बारिश और ओले गिरने की चेतावनी भाजपा पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने किया गांव की चौपाल तक किया जनसम्पर्क पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी..
पैदल जनसम्पर्क करते हुए पहुंचे गांधी चौराहा, कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
मंदसौर।
मंदसौर-नीमच-जावरा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस से टिकीट मिलने के बाद पहली बार दिलीपसिंह गुर्जर मंदसौर पहुंचे, यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया, इसके बाद वे भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे और वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ अष्टमुर्ति भगवान पशुपतिनाथ की पुजा-अर्चना कर अपने चुनावी अभियान को शुरू किया। पूजा अर्चना के बाद गुर्जर ने शहर में जनसंपर्क करते हुए कार्यकर्ताओं के साथ पैदल ही गांधी चौराहा पहुंचे, यहां तलाई वाले बालाजी मंदिर पहुंचकर मत्था टेका।बाद में गांधी चौराहे पर आयोजित जनसभा को संबोधित किया और चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया।
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर कार्यकर्ताओं और वरिष्ट नेताओं के साथ पैदल शिवना पुलिया, प्रतापगढ पुलिया होते हुये, मंडी गेट, सदर बाजार, कालिदास मार्ग, भारत माता चौराहा, नेहरू बस स्टेण्ड होते हुये गांधी चौराहे पर कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं के बीच पहुुंचे और जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक विपिन जैन की उपस्थिति में मंदसौर जिला कांग्रेस कार्यालय पर लोकसभा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ वरिष्ठ नेता जगन्नाथ कुमावत के हाथों फिता काटकर किया।
नागदा की तरह मंदसौर को भी अपना परिवार माना

गांधी चौराहे पर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुये कांग्रेस प्रत्याशी दिलीपसिंह गुर्जर ने कहा कि नागदा एवं खाचरोद के कार्यकर्ताओ के साथ ही मंदसौर के अनेक कांग्रेस साथियो को यह मालुम है कि मेरे नागदा के घर के दरवाजे कार्यकर्ताओ एवं आमजन के लिये चौबीस घंटे खुले रहते है। जिस प्रकार नागदा- खाचरौद मेरा परिवार है उसी तरह मैने भी मंदसौर को अपना परिवार माना है। यहां पर संगठन के दायित्व मेरे पास रहे है जिसके चलते मेरा हमेशा से ही मंदसौर से पारिवारिक नाता जुडा रहा। गुर्जर ने  केन्द्र के वित्त मंत्रालय के अधीन अफीम फसल की नवीन पध्दति सीपीएस को किसानो के शोषण वाली निति बताते हुये कहा कि इससे किसानो का शोषण होता है, हम इस पध्दति को बंद करेगे। उन्होंने किसानो पर झूठे पुलिस प्रकरणो लादे जाने का आरोप लगाते हुये अफीम किसानो के शोषण बंद करने भरोसा दिलाया।
कचनारा से लेकर मंदसौर तक हुआ जगह-जगह स्वागत

कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी दिलीपसिंह गुर्जर के मंदसौर आगमन पर कचनारा से लेकर मंदसौर नगर में अनेक जगह स्वागत हुआ। भावगढ फंडे पर सचिन पायलेट दलौदा टीम के पुष्कर कुमावत द्वारा स्वागत किया गया। दलौदा प्रगति चौराहे पर धुंधडका ब्लॉक कांग्रेस द्वारा स्वागत उपरांत मेनपुरिया गेट पर सुवासरा विधानसभा प्रत्याशी राकेश पाटीदार ने स्वागत किया। ओखाबावजी गेस्ट हाउस के समीप अलावदाखेडी के कांग्रेसजनो द्वारा स्वागत पश्चात पशुपतिनाथ मंदिर के समीप परशुराम सिसोदिया मित्र मंडल द्वारा स्वागत किया गया। प्रतापगढ पुलिया के समीप खानपुरा मंडलम द्वारा स्वागत हुआ। सदर बाजार पर संजय नाहर मित्र मंडलम सदर बाजार, कालिदास मार्ग, नेहरू बस स्टेण्ड मार्ग पर अनेक व्यापारिक बंधुओ ने स्वागत किया।
स्थानीय बाहरी के चल रह विरोध पर भी बोले

उल्लेखनीय है कि दिलीप सिंह गुर्जर को टिकट मिलने के बाद स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आक्रोश सामने आया था। जिला उपाध्यक्ष कांतिलाल राठौर ने बाहरी व्यक्ति को प्रत्याशी बनाए जाने पर कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था। गुरुवार को मंच से कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर के कार्यकर्ताओं को समझाते हुए कहा कि संविधान ने यह अधिकार दिया कि देश का नागरिक कहीं से भी चुनाव सकता है। इसलिए स्थानीय और बाहरी का मुद्दा नहीं रह जाता।

Chania